upssb portal क्या है?

 upssb.in एक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया सरकारी पोर्टल है जिसका पूरा नाम उत्तर प्रदेश असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड है जिसे अंग्रेजी में Social Secuirity Board कहा जाता है, इसे उत्तर प्रदेश के असंगठित कामगारों को जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। 

इस पोर्टल पर up का कोई भी नागरिक जो असंगठित वर्ग का कामगार हो वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है इस पोर्टल पर रजिस्टर करने वाले कामगार को उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता है, वहीँ अगर हम बात करें इस पोर्टल की शुरवात की तो इसे 21 जून 2021 को up govenment द्वारा स्टार्ट किया गया। 

अगर आपको upssb के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें यहाँ पर आपको upssb.in पोर्टल से जुडी सभी जानकारियों को विस्तारपूर्वक समझया गया है। 

Click Here - upssb in. upssb eshram 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post